Top Story
मर्दापाल और बयानार के बीच 1 नक्सली ढेर हुआ और 1 नक्सली को हाथ 23-Jul-2018
कोण्डागाँव। सुबह 10 बजे कोण्डागाँव से DRG की एक टीम मर्दापाल की ओर गस्त के लिए रवाना हुई थी, गस्त के दौरान मर्दापाल और बयानार के बीच छोटे उसरी के जंगल मे शाम 5 और 6 बजे के बीच पुलिस की टीम और नक्सलियों का अचानक ही आमना सामना हो गया, दोनों ओर से फायरिंग होने लगी जिसमें 1 नक्सली ढेर हुआ और 1 नक्सली को हाथ मे गोली लगी, नक्सली 6 की संख्या में थे , बाकि 5 नक्सली भागने में कामयाब हो गए, फायरिंग के दौरान पुलिस के जवान हताहत नहीं हुए। मारे गए नक्सली के पास से 2 पिस्टल , लगभग 50 मीटर वायर बरामद हुआ है, पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुछ दिनों पहले सूत्रों से पता चला था कि नक्सली मर्दापाल और बयानार के बीच ied प्लांट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक़ में हैं, इसीलिए इस क्षेत्र में लगातार गस्त किया जा रहा था। आपको बता दें कि महामहिम राष्ट्रपति जी का जुलाई 26 को बस्तर आगमन है , ऐसे में आज मर्दापाल क्षेत्र में सुरक्षा बल के समक्ष 2 नक्सलियों का आत्मसमर्पण और 1 हार्डकोर नक्सली को गश्त के दौरान मार गिराना सुरक्षा बल की बड़ी कामयाबी है


RELATED NEWS
Leave a Comment.