Top Story
*CG 24 News की खबर का असर - जलविहार के जलभराव पर प्रशासन हुआ सक्रिय 08-Jul-2020
CG 24 News की खबर का असर - जलविहार के जलभराव पर प्रशासन हुआ सक्रिय 07-Jul-2020 रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा मदर टेरेसा वार्ड में बनाया जाएगा ड्रेनेज सिस्टम* *75 एकड़ की बस्ती को मिलेगा जलभराव से निजात, निविदा प्रक्रिया जारी* * रायपुर : राजधानी रायपुर में थोड़ी सी बरसात होने पर जल विहार कॉलोनी सहित शहर की अनेक निचली बस्तियां पानी में डूब जाती हैं घुटनों घुटनों पानी लोगों के घरों में घुस जाता है अनेक सड़कें जलमग्न हो जाती हैं लोगों का अपने घर और दुकानों में जाना दुश्वार हो जाता है ,जहरीले जीव जंतु लोगों के घरों में तैरते नजर आते हैं - हर साल बरसात में 15 से 20 बार इस तरह की स्थिति निर्मित होती है | शासन प्रशासन निरीक्षण की खानापूर्ति कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शांत बैठ जाता है | पिछले लगभग 20 वर्षों से इस क्षेत्र के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं | बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का निराकरण किसी भी सरकार - जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने नहीं किया है - कहने को तो शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने देखे जा रहे हैं परंतु स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर अधिकारी जनप्रतिनिधि पीड़ित लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं - 5 जुलाई को हुई भारी बरसात से जल विहार कॉलोनी जलमग्न हो गई , लोगों के घर में पानी घुस गया - शासन प्रशासन का कोई अधिकारी उधर झांकने भी नहीं आया - फोन पर सूचना देने पर हमें जानकारी है कहकर अधिकारियों द्वारा पल्ला झाड़ दिया गया - सीजी 24 न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित कर शासन प्रशासन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया था | जिस पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने विज्ञप्ति जारी कर जल विहार कॉलोनी के जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के लिए लगभग ढाई करोड रुपए की टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी है | रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मदर टेरेसा वार्ड के अंतर्गत मौजूद श्याम नगर व जल बिहार काॅलोनी क्षेत्र को जलभराव से निजात दिलाने ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर और पार्षद अजीत कुकरेजा की इस पहल से सैकड़ों परिवारों को राहत मिलेगी। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम.डी. सौरभ कुमार के अनुसार यह ड्रेनेज सिस्टम लगभग 1.8 किलोमीटर में बनेगा। इसमें कई छोटी-छोटी नालियां एक 300 मीटर के लंबे नाले से जुड़कर आनंद नगर चौक से गुजरने वाले मुख्य नाले में जाकर मिलेंगी। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक तकनीकी एस.के. सुंदरानी ने बताया कि श्याम नगर व जल बिहार काॅलोनी में पानी की इस निकासी व्यवस्था से लगभग 75 एकड़ क्षेत्र में जमा होने वाले बारिश के पानी के ठहराव को बहाव में परिवर्तित कर जलभराव की स्थिति को समाप्त किया जाएगा। श्री सुंदरानी ने बताया कि यह ड्रेनेज सिस्टम 2.53 करोड़ रुपये की लागत से आगामी 6 माह में तैयार होगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जारी है। जल्द ही कार्य एजेंसी चयनित कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा |


RELATED NEWS
Leave a Comment.