Top Story
लॉकडाउन डाउन की तिथि निर्धारित करेंगे कलेक्टर - सीएम आपात बैठक का निर्णय 18-Jul-2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इमरजेंसी बैठक में क्या निर्णय लिए गए इसके बारे में बताया मंत्री रविंद्र चौबे ने 

रायपुर--- सीएम हाउस में जारी बैठक हुई खत्म, बैठक के बाद रविन्द्र चौबे ने दिया बयान--- बैठक में लिए गए 5 बड़े निर्णय ---

1. छत्तीसगढ़ में 5 हजार सैम्पल प्रतिदिन लिया जा रहा था, अब दुगुने दर से टेस्टिंग प्रारंभ की जाएगी...

2... टेस्टिंग दुगुनी दर से होगी तो मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी और कोविड से बचाव के लिए जो भी आवश्यक सामग्रियों की आवश्यकता होगी, उसे सरकार पूरा करेगी...

3. नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण की गति तेज, आवश्यक सामग्री क्रय की जाएगी टेस्टिंग के लिए लोगो की भर्ती तत्काल होगी advertisment कर खाली पदों की भर्ती की जाएगी... *

4. बिरगांव में 100 प्रतिशत टेस्ट किये जाएंगे इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग भी संक्रमित हो रहे है जिसके लिए रायपुर कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि जिन इंडस्ट्री में ये जानकारी मिल रही उनके लिए व्यवस्था करें

5. जहां जहां संक्रमण का फैलाव अधिक है वहां lockdaun के लिए कलेक्टर को सभी अधिकार दिए जा रहे है अपने क्षेत्र का मोनिटरिंग करेंगे जब ये स्थिति निर्मित होगी पब्लिक को दो दिन पहले सूचना दी जाएगी...

ये आदेश 3 दिनों की छुट्टी के बाद होगा लागू.. *3 दिन छुट्टी के बाद कलेक्टर लेंगे एक्शन... जहां जरूरत होगी वहां होगा लॉकडाउन

 

दूसरा बिरगांव जिस तरीके से बढ़ते जा रहे हैं तो निर्णय लिया गया है कि पूरे एरिया में हंड्रेड परसेंट टेस्टिंग बिरगांव जैसे नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा। तीसरा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है हेल्थ डिपार्टमेंट को ऑफ टेस्टिंग बढ़ाना है इलाज की सुविधा देना है आने वाले समय में जितने बेड की रिक्वायरमेंट हो सकती है पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में विशेष रुप से रायपुर राजधानी में इसकी समीक्षा की गई और इस बात का निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में जो मेन पावर की जरूरत है टेक्नीशियन की जरूरत होगी लेबर टेंट की जरूरत होगी डॉक्टरों की भी जरूरत होगी एन एम की जरूरत होगी तो उसके लिए तो उसके लिए जो हेल्थ डिपार्टमेंट का रिक्वायरमेंट होगा उसके लिए बैठ कर के माननीय मुख्यमंत्री जी ने अनुमति दी है और चौथा जो सबसे महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है कि जिस तरीके से संक्रमण फैल रहा है रायपुर बिरगांव है या बड़े शहर हैं तो कलेक्टरों को तो सभी कलेक्टरों को अधिकृत किया जा रहा है उनको निर्देश दिए जा रहे हैं कि अगर आवश्यकता महसूस करें की संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू जैसा या पूर्ण लॉकडाउन जैसा करना है तो 3 दिन 4 दिन पहले इस बात की एलाउंसमेंट करें और यह अधिकार कलेक्टरों को रहेगा जैसे रायपुर है या दुर्ग है या बिलासपुर है नगर निगम क्षेत्र जहां यह सब संक्रमण बढ़ रहा है तो अपने शहर में तो सारी गतिविधियों और को रोककर लेकिन जो आवश्यक गतिविधियां हैं जैसे दूध है जैसे सब्जी है जैसे दवाई हैं उसको छोड़ कर के सारी गतिविधियों को बंद कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पूर्व में सूचना देना आवश्यक है यह अधिकार कलेक्टरों को दिए जाने के संबंध में आज निर्णय लिया गया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.