Top Story
*रायपुर में 7 दिनों का लॉकडाउन* 19-Jul-2020
*रायपुर में 7 दिनों का लॉकडाउन* *मुख्यमंत्री ने की घोषणा* *मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय* *करोना के बढ़ते प्रकोप से छत्तीसगढ़ को बचाने का प्रयास* छत्तीसगढ़ में करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल की आवश्यक बैठक में करोना पर नियंत्रण पाने के लिए 7 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है - यह लॉक डाउन 22 से 28 जुलाई तक होगा , यदि नागरिकों ने इसके पालन में लापरवाही की तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है - कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर अब होगा जुर्माना 1️⃣ सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं- ₹100 2️⃣ होम क्वारेंटाईन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन- ₹1000 3️⃣ सार्वजनिक स्थलों पर थूकना- ₹100 4️⃣ फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन- ₹200 लगभग 100 दिनों के लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन और अनलॉक टू के दौरान आम लोगों द्वारा करोना जैसी गंभीर बीमारी को नजरअंदाज कर गाइडलाइन का पालन नहीं करने से बीमारी के प्रकोप को बढ़ाने के लिए लोग स्वयं जिम्मेदार हैं क्योंकि शासन द्वारा ढील दिए जाने के बावजूद लोगों ने मास्क पहनने में, सोशल डिस्टेंसिंग करने में, भीड़भाड़ वाली जगह से बचने में, बिना वजह सड़कों पर घूमने, पिकनिक पार्टी जाने से परहेज करने में केंद्र एवं प्रदेश की गाइडलाइन का पालन नहीं किया - शासन प्रशासन ने अपनी तरफ से गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए भरपूर कोशिश की, मास्क ना पहनने वालों पर जुर्माना किया सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समय-समय पर अलर्ट किया, टीवी अखबार सोशल मीडिया सहित सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की, उठक बैठक लगवाई करोना वारियर्स की परेशानियों उनकी पीड़ा और उनकी परिवारों से दूरी के बावजूद करोना बीमारी से लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने के प्रयासों के बारे में भी जन-जन को बताया, परंतु कुछ लोगों की लापरवाही का नतीजा है कि फिर से lock-down की नौबत आ गई |


RELATED NEWS
Leave a Comment.