Crime News
उरगा पुलिस को मिली सफलता करोड़ो की ठगी का एक और आरोपी गिरफ्तार 26-Jul-2020
उरगा पुलिस को मिली सफलता करोड़ो की ठगी का एक और आरोपी गिरफ्तार अपराध क्रमाक 189/2020 धारा 420, 409, 120 (बी) भादवि. नाम आरोपी 01. कृष्ण कुमार पटेल पिता स्व. चन्द्र कुमार पटेल उम्र 31 वर्ष साकिन टेमर थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा - श्री हॉस्पिटल नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज उरगा में डब्लू.डब्लू.एच.ओ. वेबसाईट के माध्यम से 970 पदों की भर्ती हेतु जानकारी मिलने पर जनवरी 2019 में श्री हॉस्पिटल उरगा जाकर पता किया जहां चेयरमेन वासुदेव गुप्ता, संचालक चन्द्रशेखर पाण्डेय, कृष्णा पटेल, विवेक यादव, संतोष साहू, खेमिन दिवान लोगो से जाकर मिला जो बताये कि डिप्टी मेनेजर का पद खाली है। जो मैनें उस पद के लिए आवेदन किया तथा 350 रू. का डी.डी. दिया और उनसे बाद 45,000 रूपए श्री हॉस्पिटल उरगा में नौकारी के नाम पर दिया तथा इसके साथी अन्य लोग भी नौकरी के नाम पर कोई 50,000 रूपए कोई 70,000 रूपए से लेकर 03 लाख रूपए तक दिये है। जो उन लोगों के द्वारा नौकारी के नाम पर ठगी की गई कुछ लोगो को नौकरी पर रखकर बिना वेतन के कार्य कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य पर पाया गया कि श्री हॉस्पिटल नर्सिग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का न तो रजिस्ट्रेशन हुआ है, न ही नर्सिंग एक्ट के नियमों का पालन किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अनेक सी संस्थाएं हैं जो बेरोजगार लोगों को ठगने का काम करती हैं जिनमें अनेक चिटफंड कंपनियां भी शामिल हैं उन्हीं में से एक यह हॉस्पिटल पिछले कई समय से अनेक बेरोजगारों को ठगने का काम कर रही है पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अनेक थके हुए बेरोजगारों के सामने आने की संभावना है ठगी के इस मामले में अनेक लोग शामिल हो सकते हैं जिसे जांच कर पुलिस संबंधित आरोपियों पर और भी मामले दर्ज कर सकती है


RELATED NEWS
Leave a Comment.