National News
कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा हुए कोरोना संक्रमित...निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज 03-Aug-2020

बेंगलुरू: कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि मुख्यमंत्री स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जिसमें वे पाजिटिव आए हैं. इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि बीते कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस बीच वे क्वारंटीन हो चुके हैं और उनका इलाज चल रहा है. यही नहीं यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल इनका इलाज चल रहा है.

यही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि देश में कई बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था. हालांकि अब इलाज कर सभी को ठीक किया जा चुका है



RELATED NEWS
Leave a Comment.