National News
राम मंदिर भूमि पूजन: आज शाम से अयोध्या की सीमाएं होंगी सील...चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा...केवल एंबुलेन्स को छूट 03-Aug-2020

अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महकमा बेहद सतर्क है। सोमवार शाम से अयोध्या की सारी सीमाएं हो जाएगी। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ सभी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं सिर्फ एम्बुलेन्स को आने जाने की छूट दी गई है। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है।  डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस एक्ट धारा 31 के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात अरविंद कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस की ओर से जिले में कई जगह यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

शहर में तीन अगस्त की शाम पांच बजे से प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू होगा जबकि जिले की सीमाओं पर यह प्रतिबंध चार अगस्त की रात 12 बजे से लागू होगा और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेगा। हालांकि एम्बुलेन्स एवं मरीज वाहनों के लिए विशेष ग्रीन कॉरिडोरबनाया गया, ऐसे वाहनों को सुरक्षित उनके गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

यातायात पुलिस के अनुसार लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी चौपला तिराहे से जरवल रोड, करनैलगंज गोण्डा वजीरगंज, नवाबगंज होते हुए बस्ती गोरखपुर भेजा जाएगा। जबकि गोरखपुर से लखनऊ / अम्बेडकर नगर जाने वाले वाहन नवाबगंज गोण्डा जरवल रोड बाराबंकी होकर लखनऊ को एवं कलवारी पुल होकर अम्बेडकरनगर जायेंगे।  इसी तरह गोण्डा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ / बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा या फिर मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी लखनऊ भेजा जाएगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.