Top Story
राजभवन में करोना - अधिकारी जिम्मेदार 03-Aug-2020

राजभवन में करोना वायरस के प्रवेश के लिए अधिकारी है जिम्मेदार

 राजभवन भी कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में 

सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजेशन की अनिवार्यता को नजरअंदाज कर दिया |


राजभवन के 2 जवानों एवं एक रसोईया के कारोना पॉजिटिव पाए जाने से राजभवन भी कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में आ गया |
राजभवन में कारोना प्रवेश के लिए वहां के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए -

 उल्लेखनीय है कि राज्यपाल से मिलने आने वालों से गाइडलाइन का पालन करवाने और करने में जिम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही करके बड़ा खतरा मोल ले लिया है | 
विगत दिनों राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अनेक लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे थे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को उनके कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बधाई देते समय मास्क नहीं पहना था और ना ही राज्यपाल ने - राजभवन के अधिकारियों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग - मास्क एवं सैनिटाइजेशन की अनिवार्यता को नजरअंदाज कर दिया | राजभवन में मंत्रियों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को प्रत्यक्ष बधाइयां दी |

कारोना काल में लॉकडाउन के बावजूद राजभवन में सभी को प्रवेश की अनुमति देकर राजभवन के अधिकारियों ने स्वयं होकर कोरोना वायरस को राजभवन में आमंत्रित किया |

इस तस्वीर में आप स्पष्ट देख सकते हैं कि राज्यपाल को बधाई देने वाले सभी लोग बिना मास्क पहने डिस्टेंस के बगैर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बताई दे रहे हैं | राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके भी बिना मास्क लगाए इतने लोगों के बीच गाइडलाइन का उल्लंघन कर अभिवादन स्वीकार कर रही हैं |

दूसरी तरफ मंत्री रविंद्र चौबे ने पूरी सुरक्षा के साथ गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्यपाल को बधाई दी - साथ ही राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी सोनमणि बोरा सहित अन्य अधिकारीयों कर्मचारियों ने भी कोविड से बचाव के साथ उन्हें बधाई दी -

ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से अगर कारोना वायरस ने राजभवन में प्रवेश किया है तो यह कोई अप्रत्याशित बात नहीं कहलाएगी |



RELATED NEWS
Leave a Comment.