Crime News
बंद फैक्ट्री से तांबा पार...दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा 03-Aug-2020

भिलाई। लाइट इंडस्ट्रियल एरिया से तांबा का सामान चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 380 के तहत अपराध कायम किया है। जामुल टीआई सुरेश धुरु से मिली जानकारी के अनुसार लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में कोरोना संक्रमण की वजह से बंद पड़ी परमार रिवान्डिंग फैक्ट्री से रिवाइंडिंग तांबे का तार भारी मात्रा में चोरी होने की शिकायत मिली थी। 29 जुलाई को फैक्ट्री संचालक नीरज परमार ने थाने में चोरी की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन में जुट गई। विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर तलाश शुरू की। मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि दो चोर बोरे में चोरी का सामान भरकर बेचने की फिराक में युवक घूम रहे हैं। पुलिस घेराबंदी कर जितेन्द्र सिंह 35 वर्ष और प्रदीप सोनी 21 वर्ष को पकड़ा। युवकों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने तांबा चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। आरोपियों से 55 किलो तांबा बरामद किया। इसकी कीमत 55 हज़ार रुपये आंकी गई है। युवकों पहले भी चोरी की वारदात को एरिया में अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.