Top Story
राजभवन हुआ लॉकडाउन -- प्रवेश प्रतिबंधित 05-Aug-2020

खबर का असर  --  राजभवन हुआ लॉकडाउन  --   प्रवेश प्रतिबंधित

 
 राजभवन में एक रसोईया एवं दो जवानों के करोना पीड़ित पाए जाने के बाद सीजी 24 न्यूज़ चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था कि मास्क के बिना सोशल - डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज की गाइड लाइन का पालन न करने की लापरवाही भी राजभवन में कारोना प्रवेश का कारण बनी |

विगत दिनों राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अनेक लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे थे, राजभवन के अधिकारियों ने इस दौरान सोशल डिस्पेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजेशन की अनिवार्यता को नजरअंदाज कर दिया |
राजभवन में मंत्रियों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को प्रत्यक्ष बधाइयां दी|
कारोना काल में लॉकडाउन के बावजूद राजभवन में सभी को प्रवेश की अनुमति देकर राजभवन के अधिकारियों ने स्वयं होकर कोरोना वायरस को राजभवन में आमंत्रित किया |

अनेक लोगों द्वारा राज भवन में प्रवेश कर राज्यपाल को बधाई देने के के दौरान मास्क नही पहनने की गलती का खामियाजा राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के लिए खतरा बन सकती है जिसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए - 

सीजी 24 न्यूज़ की खबर को संज्ञान में लेते हुए राजभवन प्रशासन ने राजभवन में राज्यपाल से मिलने वालों पर 9 अगस्त तक के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है

                                                                             ---------------------------------------------------------------------------------------------

CG 24 News 3 Aug की खबर जिस पर संज्ञान लिया गया 

राजभवन में करोना वायरस के प्रवेश के लिए अधिकारी है जिम्मेदार


राजभवन के 2 जवानों एवं एक रसोईया के कारोना पॉजिटिव पाए जाने से राजभवन भी कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में आ गया है |
राजभवन में कारोना प्रवेश के लिए वहां के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए -

 उल्लेखनीय है कि राज्यपाल से मिलने आने वालों से गाइडलाइन का पालन करवाने और करने में जिम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही करके बड़ा खतरा मोल ले लिया है | 
विगत दिनों राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अनेक लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे थे, राजभवन के अधिकारियों ने इस दौरान सोशल डिस्पेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजेशन की अनिवार्यता को नजरअंदाज कर दिया |
राजभवन में मंत्रियों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को प्रत्यक्ष बधाइयां दी|
कारोना काल में लॉकडाउन के बावजूद राजभवन में सभी को प्रवेश की अनुमति देकर राजभवन के अधिकारियों ने स्वयं होकर कोरोना वायरस को राजभवन में आमंत्रित किया |

इस तस्वीर में आप स्पष्ट देख सकते हैं कि राज्यपाल को बधाई देने वाले सभी लोग बिना मास्क पहने डिस्टेंस के बगैर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बताई दे रहे हैं | राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके भी बिना मास्क लगाए इतने लोगों के बीच गाइडलाइन का उल्लंघन कर अभिवादन स्वीकार कर रही हैं, ऐसे में कारोना वायरस ने अगर राजभवन में प्रवेश किया है तो यह कोई अप्रत्याशित बात नहीं कहलाएगी |



RELATED NEWS
Leave a Comment.