Rajdhani
बस संचालक अपनी मांगों पर अड़े...आज अधिकारियों के साथ होगी बैठक 08-Aug-2020

रायपुर। राज्य सरकार के आदेश के बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। पंडरी बस स्टैंड से किसी भी मार्ग पर कोई बस रवाना नहीं हुई। वहीं बीते दिन बस संचालकों ने परिवहन मंत्री मो. अकबर को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मंत्री का संदेश मिलने के बाद बस संचालक बैठक करेंगे। बस संचालकों की मांग शासन मान लेगा तभी बसों का संचालन होगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण 21 मार्च से प्रदेश में बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। शासन ने अनलॉक में बस संचालन का आदेश जारी किया था, लेकिन बस संचालक अपनी मांगों पर अड़े रहे और बसें नहीं चलाईं। इस पर अधिकारियों ने बस संचालकों की बैठक बुलाई, जिसमें संचालकों ने कुछ बसों को चलाने पर सहमति जताई। कुछ मार्गों पर गिनी चुनी बसें चल रहीं थीं, उन्हें नाम मात्र की सवारी मिल रही थी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.