Sports News
वर्ल्ड कप स्थगित होने का कोई गम नही, जारी रहेगी तैयारी : मिताली राज 08-Aug-2020

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2021 में खेला जाना था, लेकिन अब इसे 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला आईसीसी बोर्ड की बैठक में 7 अगस्त को लिया गया। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का 50 ओवर वर्ल्ड कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।50-ओवर वर्ल्ड कप का ये 12वां संस्करण जो 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में होना था, लेकिन महिला क्रिकेट की बहाली में देरी के चलते इसको 1 साल के लिए स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भारत मेजबान न्यूजीलैंड सहित उन 5 टीमों में से है, जिन्होंने महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ICC ने कहा कि सभी क्वॉलिफाई करने वाली टीमों का दर्जा बरकरार रखा जाएगा जबकि अन्य 3 टीमों को तय करने के लिए क्वॉलिफाई टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.