Top Story
लाउडस्पीकर से पढ़ाई कराने सरपंचों का इंकार, बघेल अपनी योजनाओं को पहले ही साल में दम तोड़ते देखने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे 08-Aug-2020

नि:शुल्क पुस्तक और राशन के लिए बड़ी संख्या में बच्चों का स्कूल आना विस्फोटक। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि किसी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा : भाजपा

लाउडस्पीकर से पढ़ाई कराने सरपंचों का इंकार, बघेल अपनी योजनाओं को पहले ही साल में दम तोड़ते देखने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने साधा निशाना


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में भी स्कूली बच्चों का  पुस्तक और राशन लेने स्कूल आने पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए तय गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाना बच्चों की सुरक्षा पर गम्भीर संकट उत्पन्न कर सकता है। श्री साय ने लाउडस्पीकर से बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था से सरपंचों के इंकार के बाद प्रदेश सरकार की इस योजना भी मिट्टी पलीद होने पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब अपनी रोका-छेका, पौनी-पसारी बाजार, गौठान, नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी आदि योजनाओं को पहले ही साल में विफल होकर दम तोड़ते देखने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री होंगे। यह प्रदेश सरकार की राजनीतिक व प्रशासनिक अपरिपक्वता का क़दम-क़दम पर परिचय देने वाली शर्मनाक स्थिति है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि शनिवार को पुस्तकें आदि लेने स्कूलों में बच्चे बिना मास्क पहने हुए पहुँच रहे और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा। इससे कोरोना के संक्रमण का ख़तरा बढ़ने की आशंका को शासन-प्रशासन ने अनदेखा करके कोविड-19 के लिए तय गाइडलाइन का खुला उल्लंघन किया है। जबकि कोरोना संक्रमण से बच्चों को विशेष तौर पर सुरक्षित रखने की ज़रूरत है। श्री साय ने इस बात के लिए भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा कि यदि उसने बदलापुर की राजनीति के चलते पूर्ववर्ती भाजपा राज्य सरकार की मोबाइल वितरण योजना को बंद करने का फैसला नहीं लिया होता तो आज वही मोबाइल ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई में सहायक सिद्ध होते जो आज मोबाइल नहीं होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हैं। आज संकट के दौर में कई तरह की नौटंकियाँ शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार कर रही है, लेकिन व्यावहारिक दिक्कतों पर उसका ध्यान नहीं जा रहा है और इसीलिए पढ़ाई तुहँर दुआर जैसी योजना भी दम तोड़ रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस के नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब शासन के स्तर पर ज़िम्मेदार सत्ताधीश ही इस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं तो फिर किसी अन्य से इसके पालन की उम्मीद कैसे की जा सकती है? प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के शनिवार को रायपुर पहुँचने पर एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री निवास और कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा कोविड-19 की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन माना जाएगा जहाँ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन फिर नहीं हुआ। श्री साय ने इस बात पर हैरत जताई कि प्रदेश सरकार के पास अपनी सियासी नौटंकियों और निगम-मंडलों की नियुक्ति जैसे ग़ैर ज़रूरी विषयों पर चर्चा करने के लिए बैठकें बुलाने का समय है लेकिन कोरोना के इस संकटकाल में इस महामारी से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर चर्चा करने का वक़्त नहीं है। प्रदेश सरकार के इस रवैए से एकदम साफ है कि वह प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह हो प्रदेश के जनस्वास्थ्य से क्रूर खिलवाड़ कर रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.