State News
राज्य में बसों का संचालन करने नहीं बनी सहमति - बेनतीजा रही बैठक 10-Aug-2020

CG 24 News ( Lavinderpal ) 

राज्य में बसों का संचालन करने नहीं बनी सहमति

 

छत्तीसगढ़ के बस संचालकों एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बीच आज एक बैठक हुई जिसमें बसों के संचालन के संबंध में निर्णय लिया जाना था, परंतु बस संचालकों की मांगों और राज्य शासन के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण मामला अटक गया है | परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि बस संचालकों से अन्य राज्यों में बसों के संचालन के संबंध में जो नियम हैं उनकी कॉपी मंगाई गई है ,

वहीं दूसरी तरफ बस संचालकों का कहना है कि जब तक शासन हमारी मांगों को नहीं मानता हम बसें चलाने में असमर्थ हैं | शासन को खड़ी बसों का रोड टैक्स, इंश्योरेंस, फिटनेसके टैक्स सहित ड्राइवर और खलासी के खर्च करना असंभव है|

 

अब यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि राज्य सरकार के परिवहन मंत्री द्वारा बस संचालकों से अन्य राज्यों के नियम की प्रतिलिपि मंगाना कहां तक उचित है, जबकि परिवहन विभाग के अधिकारी चाहे तो अन्य राज्यों की परिवहन संबंधित नियमावली मिनटों में मंगवा सकते हैं | ऐसे में बस संचालकों पर नियमावली लाकर देने की जिम्मेदारी डालना एक प्रकार से समय पार करने के लिए बहानेबाजी नजर आती है -



RELATED NEWS
Leave a Comment.