National News
देश में 15 लाख से ज्यादा मरीजों ने दी कोरोनो को मात...रिकवरी रेट 70 फीसदी के करीब पहुंचा 10-Aug-2020

नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया है कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस 6 लाख 35 हजार हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 54,859 लोग इस वायरस से उबरे हैं, जो एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। जिसके बाद रिकवरी रेट 70 फीसदी के करीब पहुंच गया है। अब एक्टिव केस कुल मामलों के 28.66 फीसदी हैं। वहीं कोरोना से मौत की दर 2 फीसदी है जिसमें लगातार कमी आ रही है। मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.