National News
विकास दुबे नहीं इस शख्स की वजह से हुई थी कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या 12-Aug-2020
नई दिल्ली। यूपी में कानपुर के बिकरू गांव कांड की वजह से चर्चा में आए विकास दुबे में आजतक लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है। इस मामले में आए दिन लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं और नए खुलासे भी हो रहे हैं। इस घटना को लेकर अब जो जानकारी सामने आ रही है वो बेहद चौंकाने वाली है। बता दें कि कानपुर में पिछले महीने हुई आठ पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या का असली कारण विकास दुबे नहीं बल्कि बाल गोविंद है।बाल गोविंद विकास दुबे का करीबी था और उसने अपने दामाद से संबंधित एक विवाद में विकास दुबे से मदद मांगी थी। बता दें कि बाल गोविंद के दामाद और राहुल तिवारी के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। जिसमें बाल गोविंद ने विकास से मदद मांगी थी। इसी के चलते विकास इस मामले में शामिल हो गया। उसने राहुल तिवारी का अपहरण कराने के साथ मारपीट की। इसके बाद ही राहुल ने विकास दुबे समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर लिखवाई। इसी मामले में पुलिस विकास दुबे के यहां छापेमारी करने गई थी, जब आठ पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दरअसल पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता बाल गोविंद ने बताया कि उसकी बेटी समीक्षा उर्फ तनु की शादी मोहिनी निवादा निवासी विनीत से हुई है। राहुल तिवारी विनीत का सगा बहनोई है। दोनों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा चल रहा था। दरअसल जमीन विनीत के पिता यानी राहुल के ससुर की है। बाल गोविंद का पक्ष जमीन को विनीत के नाम कराना चाह रहा था। इस पर कब्जा कायम रखने के लिए बाल गोविंद के बेटे शिवम ने जोत भी दिया था, जबकि राहुल जमीन पर अपना हक जता रहा था।


RELATED NEWS
Leave a Comment.