National News
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले जगदंबिका पाल, यूपी में बाढ़ को लेकर हुई चर्चा 12-Aug-2020

बीजेपी सांसद ने कहा कि नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ता है. बाढ़ से काफी नुकसान भी होता है. ऐसे में बांध बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.

यूपी की डुमरियागंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस मुलाकात में जगदंबिका ने उनसे सिद्धार्थनगर बाढ़ प्रभावित बिजौरा से शाहपुर तक बांध बनवाने की मांग की. बीजेपी सांसद ने कहा कि नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ता है. बाढ़ से काफी नुकसान भी होता है. ऐसे में बांध बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.

जिला प्रशासन करेगा आकलन
मुलाकात के बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेगा. प्रशासन आकलन कर राज्य सरकार को भेजेगा जिसके बाद राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से राहत राशि मिलेगी.

 

"यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर"
यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदेश में हालात पहले से बेहतर है. यहां अभी तक कोई दंगा नहीं हुआ है. योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अपराधियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई कर रही है.

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.