State News
गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत् सी.ई.ओ ने किया श्रमदान 12-Aug-2020

कांकेर जिले में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् ई-रात्रि चौपाल, सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण, साफ-सफाई हेतु श्रमदान, गांव में स्वच्छता के तहत् दीवाल लेखन, शालेय बच्चों के लिए ऑनलाईन प्रतियोगितायें जैसे विभिन्न गतिविधियां चलाया जा रहा है। कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ठेलकाबोड़ में 11 अगस्त को गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत् श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डॉ. संजय कन्नौजे ने  सरपंच, स्व-सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामीणो के साथ श्रमदान कर स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत् गांवो में बनाये जा रहे कचरा संग्रहण प्रबंधन शेड के माध्यम से घरो के कचरो का डोर टू डोर संग्रहण कर गांव को साफ रखने, सामुदायिक शौचालय निर्माण करने, गांव को प्लास्टिक मुक्त करने, गांव में सोख्ता गढढा बनाने, माहवारी प्रबंधन हेतु 16 से 49 वर्ष की सभी महिलाओ व किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पैड का उपयोग कराने, स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को खाना-खाने से पूर्व हाथ धुलाई, स्वच्छता के स्थायित्व के लिए कार्यक्रम करने, गांव के सार्वजनिक स्थानो की साफ-सफाई करने के बारे में बताया गया और गांव को स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलाया गया। सीईओ डॉ. कन्नौजे द्वारा गांव का भ्रमण कर कचरा प्रबंधन शेड का निरीक्षण किया गया और गांव की सार्वजनिक स्थानो की साफ-सफाई कर श्रमदान कर लोगो को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा ग्रामीणों को पेयजल स्थल के समीप वाले क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया गया, साथ ही गंदगी से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सहायक परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, खण्ड समन्वयक, संकुल समन्वयक, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव तथा ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।  



RELATED NEWS
Leave a Comment.