Top Story
डीजीपी का स्पंदन कार्यक्रम 19 अगस्त से 18-Aug-2020
डीजीपी का स्पंदन कार्यक्रम 19 अगस्त से
वीडियो कॉल करके पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान करेंगे
 रिटायर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों की भी समस्याओं को सुनने के लिए भी डीजीपी अलग वाट्सएप्प नंबर जारी करें
 
छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए करोना काल में प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी नई व्यवस्था के तहत स्पंदन कार्यक्रम के माध्यम से वीडियो कॉल करके पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उनके सुझावों को एकत्रित कर उस पर कार्रवाई करने की कोशिश करेंगे -
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी डीएम अवस्थी को व्हाट्सएप नंबर जारी कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनने की बात कही थी -
मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार डीजीपी डीएम अवस्थी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया, जिस पर अनेक पुलिसकर्मियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें अपनी समस्याओं और भावनाओं से अवगत कराया - उसी तारतम्य में डीजीपी डीएम अवस्थी 19 अगस्त से वीडियो कॉल के जरिए प्रत्यक्ष रूप से उनकी बातें सुनेंगे -
प्रदेश के सुदूर इलाकों में पदस्थ पुलिस कर्मियों को अब पुलिस मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी - इस सुविधा के जरिए वरिष्ठ अधिकारी से लेकर सिपाही एवं कार्यालय स्टाफ और सीएसएफ के जवान अपनी बात डीजीपी तक पहुंचा सकते हैं - डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर 94791 94990 है|
 
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुसार डीजीपी का पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से स्पंदन कार्यक्रम द्वारा सीधा संवाद करना सराहनीय कदम माना जा सकता है - इससे निश्चय ही समय और रुपयों की बर्बादी पर रोक लगेगी साथ ही जरूरतमंद पुलिस अधिकारी, कर्मचारी समय-समय पर डीजीपी से विभागीय समस्याओं के साथ साथ पारिवारिक परेशानियों के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं |
 
 डीजीपी डीएम अवस्थी के स्पंदन कार्यक्रम का रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों ने भी स्वागत किया है - उनका मानना है कि प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ साथ रिटायर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों की भी समस्याओं को सुनने के लिए डीजीपी अलग वाट्सएप्प नंबर जारी करें ताकि वह भी रिटायर होने के बाद अपनी विभागीय एवं पारिवारिक सामाजिक समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए डीजीपी से चर्चा कर सकें और उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत करा सकें -
अब देखने वाली बात यह है कि डीजीपी डीएम अवस्थी इन रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों जवानों की समस्याओं को सुनने के लिए क्या समाधान निकालते हैं |


RELATED NEWS
Leave a Comment.