State News
BREAKING : महिलाओं ने कांग्रेसी नेता पर लगाये आरोप - y श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है कांग्रेस नेता 28-Jul-2018
दंतेवाड़ा इलाके में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता पर महिलाओं ने मारपीट करने, डराने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है । इसके साथ ही महिलाओं ने कहा है कि उक्त नेता महिलाओं को बुलाकर अपनी सुरक्षा का हवाला देकर उनसे बदतमीजी करता था, जिसके बाद अब पीड़ित महिलाओं ने एक साथ होकर पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है - कांग्रेसी नेता पर लगाये गए गंभीर आरोप पर जांच का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है | कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो द्वारा महिलाओं को डराना, धमकाना और प्रताड़ित से परेशान महिलाएं दंतेवाड़ा कलेक्टर और एसपी से शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने अारोप लगाए है कि वे नेता को मिली सुरक्षा के दम पर डराना, और मारपीट करता है | दंतेवाड़ा से नीरज गुप्ता की रिपार्ट।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.