Top Story
कमाल के तीन साल - राज्य युवा आयोग छ.ग. 30-Jul-2018
कमाल के तीन साल सही में कमाल के हैं तीन साल अकेले राजा साहब का कमाल - सदस्यों को कुछ भी पता नही - राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव राज परिवार से हैं राजाओं का जीवन जिया है कमल चंद्र भंजदेव ने - राज्य युवा आयोग को भी वो अपनी विरासत समझ बैठे हैं अपनी मर्जी से चला रहे हैं - राज्य युवा आयोग के बाकी सभी सदस्यों को किसी भी मीटिंग की कोई जानकारी नही रहती - किसी भी तरह के आयोजनों की जंजारी सदस्यों को होती ही नही - आज तक जितने भी कार्यक्रम हुए हैं आयोग के द्वारा नही एनजीओ के द्वारा करवाये गए हैं - किसी भी बजट प्रस्ताव या सुझावों के लिए सभी सात सदस्यों की सहमति नही ली जाती - क्यो लेंगे कमल चंन्द्र भंजदेव वो तो राजा हैं और राजा तो राजा है वो क्यों किसी की सलाह लेंगें - गंभीर चिंतन का विषय है - CG 24 News Channel


RELATED NEWS
Leave a Comment.