Top Story
*निजी स्कूल संचालकों की मनमानी रोकने जिला शिक्षा अधिकारी को अभिभावक कल्याण संघ ने सौंपा ज्ञापन* 03-Sep-2020
*निजी स्कूल संचालकों की मनमानी रोकने जिला शिक्षा अधिकारी को अभिभावक कल्याण संघ ने सौंपा ज्ञापन* *जबरिया फीस वसूली,कर रहे निजी स्कूलों के संचालक* बिलासपुर- निजी स्कूल संचालकों की मनमानी रोकने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रभावी कदम उठाने मांग की गई है। गुरुवार को अभिभावक कल्याण संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा विभाग पहुंचा और ताजा स्थिति की जानकारी दी।डीईओ ए.के. भार्गव को दी। शिकायत पत्र में कहा गया है कि ट्यूशन फीस जमा नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को वर्चुअल क्लास से हटाया जा रहा है। यही नहीं बिना अनुमोदन कराएं मनमानी फीस देने पलकों पर स्कूल प्रबंधन दबाव बना रहा है। सभी मदों का शुल्क जोड़कर ट्यूशन फीस के नाम पर ज्यादा रुपए लिए जा रहे हैं जो नियम के विरुद्ध है। पालकओं का आरोप है कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक एक से ज्यादा स्कूल खोल कर बैठे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई स्थगित कर बच्चों से उनका शिक्षा का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। इन मुद्दों पर नियंत्रण के अपने अधिकार का इस्तेमाल जिला शिक्षा अधिकारी नहीं करना चाहते यही कारण है कि फीस अनुमोदन का विषय हो या फिर ट्यूशन फीस का मसला वे कलेक्टर से हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की बात कह रहे हैं। जिले में ज्यादातर निजी स्कूलों ने अपनी वार्षिक फीस 3 से 5 वर्ष हो गए अनुमोदित नहीं कराया है। अभिभावक इस पर भी अड़ गए हैं कि अगर निजी स्कूल संचालकों पर शिक्षा विभाग इतना ही मेहरबान है तो पालक भी आखरी अनुमोदित की गई फीस ही इस बरस जमा करेंगे। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर ––-----------------------------++------------------- *बच्चों को पढ़ाई करा रहे है माता - पिता और स्कूल प्रबंधन मांग रहा फीस क्यो ?* *यह एक वायरल मैसेज है जो किसी अभिभावक ने सच्चाई को सामने लाने के उद्देश्य से जारी किया है -* *इस वायरल मैसेज के बारे में पेरेंट्स चाहे छोटी क्लास के बच्चे हो या बड़ी क्लास के बच्चों के, उन्हें अपने विचार सामने लाना चाहिए -* *अपने विचार आप हमें नीचे दिए गए मेल एड्रेस पर या व्हाट्सएप लिंक पर भेज सकते हैं - CG 24 News आपकी आवाज बन कर इस मुद्दे को आपके विचारों के अनुरूप प्रमुखता से शासन - प्रशासन के सामने रखेगा -* Mail Id -- [email protected] *Watsapp link inside* *CG 24 News* https://cg24news.in/article-view.php?pathid=12429&article=3


RELATED NEWS
Leave a Comment.