Top Story
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने केवी तेहरान के चरणजोत पटवालिया द्वारा तेहरान में शिक्षक दिवस पर किये गए उद्बोधन की प्रशंसा की 05-Sep-2020

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शिक्षक दिवस पर केवी तेहरान के छात्र द्वारा तेहरान में किये गए सम्बोधन की प्रशंसा की - शिक्षण एक पेशा नहीं है, लेकिन जीवन धर्म -

सातवीं के छात्र चरणजोत पटवालिया द्वारा तेहरान में शिक्षक दिवस पर भारत रत्न डॉ राधाकृष्णन का सम्मान करते हुए भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के  प्रेरणादायक शब्द,  शिक्षण एक पेशा नहीं है, जीवन धर्म है और भारत की दृष्टि विश्वगुरु का दर्जा हासिल करना है- का उल्लेख किया - सातवीं के छात्र द्वारा तेहरान में शिक्षक दिवस पर किये गए उद्बोधन से भारत का मान बढ़ा है - 

On #TeachersDay,Charanjot Patwalia,a student of KV Tehran,pays respects to teachers,Bharat Ratna Dr.S.Radhakrishnan &mentions PM @narendramodi ‘s inspiring words:'Teaching is not a profession,but "Jeevan Dharm"&the vision for India is to regain the status of 'Vishwaguru' @KVS_HQ pic.twitter.com/gGC5Vx19vd

— India in Iran (@India_in_Iran) September 5, 2020

 

 

 

 

  


RELATED NEWS
Leave a Comment.