Top Story
*प्रदेश के पूर्व श्री मंत्री ननकीराम कंवर मुख्यमंत्री निवास के सामने देंगे धरना* 06-Sep-2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोबइल काल रिसीव नहीं कर रहे ना ही रिप्लाई कर रहे - ननकीराम कंवर 

*प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर मुख्यमंत्री निवास के सामने देंगे धरना*

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर आगाह किया है कि उनके पुत्र संदीप कंवर को बंधक बनाने, मारपीट करने और रकम वापसी ना करने के मामले में आरोपी देवेंद्र पांडे और शिवम पांडे के खिलाफ शिकायत के आधार पर धाराएं ना लगाने के विरोध में वे 10 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देंगे |

पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने CG 24 News से बातचीत में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन्होंने अनेकों बार टेलिफोनिक चर्चा करने की कोशिश की परंतु उन्होंने ना ही फोन उठाया और ना ही रिटर्न कॉल किया | उनके अनुसार उन्होंने सीएम हाउस रायपुर एवं भिलाई के लैंडलाइन नंबर पर भी कॉल कर बात करनी चाही परंतु मुख्यमंत्री से बात नहीं हो पाई  | जिसके कारण व्यथित होकर उन्हें मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने का फैसला करना पड़ा |

विधायक ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन द्वारा आदिवासियों को संरक्षण देना तो दूर अपराधियों को बचाया जा रहा है और संदीप कवर जो जिला पंचायत सदस्य भी हैं द्वारा उनको बंधक बनाए जाने व मारपीट करने की शिकायत पर उचित कार्रवाई ना कर गुंडागर्दी को प्रोत्साहित किया जाना प्रतीत होता है |

अब देखने वाली बात यह है कि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर जो वर्तमान में विधायक भी हैं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निवास के सामने धरना देने की चेतावनी का मुख्यमंत्री पर क्या असर होता है |

उल्लेखनीय है कि ननकीराम कंवर वर्तमान में रामपुर विधानसभा से विधायक हैं | CG 24 News



RELATED NEWS
Leave a Comment.