Crime News
दादरगढ चेक पोस्ट पर 10किलो ग्राम गांजा के साथ 03 आरोपी तस्कर गिरफ्तार 14-Sep-2020
*दादरगढ चेक पोस्ट पर10किलो ग्राम गांजा के साथ 03 आरोपी गांजा तस्कर गिरफ्तार हुण्डई कार के चारों दरवाजे के अंदर छुपा कर किया जा रहा था अवैध गांजे का परिवहन, जप्त* ओमप्रकाश नाग कोंडागाँव छत्तीसगढ़ ****************************** केशकाल:- थाना केशकाल पुलिस की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अमित पटेल के पर्यवेक्षण में दिनांक 13.09.2020 को मुखबीर सूचना के आधार पर दादरगढ कैम्प के सामने NH 30 मेन रोड पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान जगदलपुर तरफ से आ रही हुण्डई कार कमाक UP - 16 AL - 1677 को रोकने का प्रयास किया गया चालक द्वारा कार को चालू स्थिति में रोककर पीछे रिवस लेकर अचानक काफी रफ्तार से प्राण घातक हमला करने के उददेश्य से आगे बढ़ाया और सामने खडे प्रधान आरक्षक 118 ललित नेताम को कुचलने का प्रयास किया जिससे तेजी से कार को अपने ओर आते देखकर कूदकर प्रधान आरक्षक अपना जान बचाया गया तत्काल हमराह बल के माध्यम से शासकीय वाहन से पीछा करते हुए ओवर टेक कर घेराबंदी कर कुछ दूरी पर रोकवाया गया। कार में सवार 03 व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 1 सुनील राठी पिता शंकर लाल राठी उम्र 29 वर्ष जाति जाटव निवासी दौलतपुरा सिहानीगेट गाजियाबाद थाना सिहानीगेट जिला गाजियाबाद उ.प्र . 2 नरेन्द्र कुमार पिता राजपाल सिंह उम्र 37 वर्ष जाति जाटव निवासी जयप्रकाश नगर दौलतपुरा गाजियाबाद थाना सिहानीगेट जिला गाजियाबाद उ.प्र . 3 रोहित कुमार सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 18 वर्ष जाति मुमिहार निवासी जयप्रकाश नगर दौलतपुरा गाजियाबाद थाना सिहानीगेट जिला गाजियाबाद उप्र का होना बताया जिनकी तलाशी एवं हुण्डई कार क्रमांक- UP -16 AL - 1677 की तलाशी लेने पर कार के चारो दरवाजे के अंदर छुपा रखा हुआ भुरा रंग के सेलो टेप से लपेटा हुआ 32 पैकेट कुल 10.000 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ , बरामद हुआ एवं आरोपीगणों के कब्जे से 03 नग मोबाईल , 03 नग अधार कार्ड , 02 नग ड्रायविंग लायसेस , नगदी रकम 1000 रूपया बरामद होने पर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है पुछताछ में गिरफ्तार आरोपियो ने अवैध गांजा को उडिसा से खरीदकर बिक्री हेतु जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश ले जाना बताये पकड़े गये गांजे की अनुमानित कीमत 50000 / -रूपया है। आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 96/2020 धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट 307 भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही में स 0 उ 0 नि 0 राजीव गोटा प्रधान आरक्षक ललित नेताम आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव , अरूण नेताम , भक्तु राम भदरे , हरिचंद मण्डावी सहायक आरक्षक नारायण शार्दूल का विशेष योगदान रहा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.