Sports News
UAE में IPL 2020 का आगाज आज से...मुंबई और चेन्नई के बीच होगा मुकाबला 19-Sep-2020
महीनों की अनिश्चितता के बाद आईपीएल का 13वां सीजन आज से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहा है। आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में आज एक दूसरे के सामने होंगी। बेशक दोनों टीमें लीग की विजयी शुरूआत चाहेंगी, लेकिन राह किसी भी आसान नहीं रहेगी। लेकिन इस बार स्टेडियम में फैंस नहीं होंगे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। यूएई में मुंबई को पहली जीत का इंतजार लीग में अब तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 28 मैच खेले हैं। 17 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 11 बार सीएसके ने बाजी मारी है। यूएई की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने यहां खेले गए आईपीएल 2014 सीजन के पहले चरण के अपने पांचों मुकाबले गंवाए थे। ऐसे में मुंबई के पास यूएई में पहली जीत हासिल करने की चुनौती होगी। रैना-भज्जी के बिना उतरेगी सीएसके टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो उसे पहले ही दो बड़े झटके लगे हैं। सुरेश रैना और हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। दोनों सीएसके टीम की अहम कड़ी माने जाते थे। ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने बड़ी चुनौती होगी, लेकिन धोनी वो कप्तान माने जाते हैं जो किसी भी सूरत में टीम को संभाल लेते हैं और निश्चित तौर रैना-भज्जी के बिना टीम को आगे कैसे ले जाना है यह धोनी ने सोच लिया होगा। कौन पूरी करेगा रैना की कमी? माना जा रहा है कि नंबर-3 पर रैना की जगह केदार जाधव उतर सकते हैं, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इस मैच में उन्हें बाहर ही बैठना पड़ेगा। टीम की सलामी जोड़ी का दारोमदार शेन वॉटसन और अंबति रायडू पर रहने की संभावना है। फाफ डु प्लेसिस को भी वॉटसन के साथ पारी की शुरूआत करते देखा जा सकता है। मध्य क्रम की जिम्मेदारी ड्वेन ब्रावो और धोनी पर ही होगी, जो तेजी से रन भी बना सकते हैं और मुश्किल में पारी को संभाल भी सकते हैं। शार्दुल ठाकुर और चाहर का खेलना तय तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर का खेलना तय माना जा रहा है। जरूरत पड़ने पर चाहर बल्लेबाजी में भी अहम साबित हो सकते हैं। लुंगी नगिदी और जोस हेजलवुड में से एक का खेलना तय है और स्पिन में इमरान ताहिर के अलावा मिशेल सेंटनर टीम के लिए उपयोगी हो सकते हैं। अगर हरभजन होते तो वह रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर एक अच्छी स्पिन जोड़ी बनाते, लेकिन उनके न रहने से इमरान ताहिर का अनुभव सीएसके के लिए उपयोगी होगा। पीयूष चावला भी एक विकल्प हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.