National News
UPSC ने IES और ISS 2020 परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी… इस तारीख से होगी परीक्षा… देखे पूरा शेड्यूल…. 20-Sep-2020
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 16 अक्टूबर, 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को कई शिफ्टों में होंगी। परीक्षार्थी पूरा टाइम टेबल upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा शेड्यूल 16 अक्टूबर – जनरल इंग्लिश (डिस्क्रिप्टिव) – सुबह नौ से बारह जनरल स्टडीज (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच 17 अक्टूबर – जनरल इकोनॉमिक्स – I (डिस्क्रिप्टिव) – सुबह नौ से बारह स्टैटिस्टिक्स – I (ऑब्जेक्टिव) – सुबह नौ से बारह जनरल इकोनॉमिक्स – II (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच स्टैटिस्टिक्स – II (ऑब्जेक्टिव) – दोपहर दो से चार 18 अक्टूबर – जनरल इकोनॉमिक्स – III (डिस्क्रिप्टिव) – सुबह नौ से बारह स्टैटिस्टिक्स – III (डिस्क्रिप्टिव) – सुबह नौ से बारह इंडियन इकोनॉमिक्स – (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच स्टैटिस्टिक्स – II (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के अंतर्गत तकरीबन 15 वैकेंसीज भरी जानी है और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के अंतर्गत करीब 47. यूपीएससी आईईएस परीक्षा पैटर्न – सामान्य अंग्रेजी – 100 अंक सामान्य अध्ययन – 100 अंक सामान्य अर्थशास्त्र- I – 200 अंक सामान्य अर्थशास्त्र- II – 200 अंक सामान्य अर्थशास्त्र- III – 200 अंक भारतीय अर्थशास्त्र – 200 अंक यूपीएससी आईएसएस परीक्षा क प्रारूप – सामान्य अंग्रेजी – 100 अंक सामान्य अध्ययन – 100 अंक सांख्यिकी- I (ऑब्जेक्टिव) – 200 अंक सांख्यिकी- II (ऑब्जेक्टिव) – 200 अंक सांख्यिकी- III (डिस्क्रिप्टिव) – 200 अंक सांख्यिकी- IV (डिस्क्रिप्टिव) – 200 अंक


RELATED NEWS
Leave a Comment.