State News
बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने एक साथ तीन चोरियो का किया पर्दाफाश ....2 अपचारी बालक एवं 1 आरोपी गिरफ्तार 21-Sep-2020
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने एक साथ तीन चोरियो का किया पर्दाफाश थाना सरकंडा के एक मामले के साथ ही थाना सिविल लाइन एवं थाना कोनी के 1 मामले का हुआ खुलासा तीनो मामलो में 2 अपचारी बालक एवं 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार अपने शौक को पूरा करने के लिए आरोपी एवं अपचारी बालक करते थे चोरी घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार भी पुलिस ने किया जप्तउक्त कार मैं चोरी का पेट्रोल डालकर घूम घूम आरोपी करते थे चोरी प्रार्थी राजू साहू निवासी देवनंदन नगर फेस 1 सरकंडा बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 सितम्बर 2020 की रात्रि को प्रार्थी खाना खाकर सपरिवार सो रहा था उसी दौरान रात्रि करीब 1:00 से 2:00 के बीच अज्ञात चोर द्वारा इसके घर के बेडरूम में प्रवेश कर बेडरूम से दो नग मोबाइल फोन एवं ₹25 नगदी रकम चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी के दौरान खमतराई चौक में सेंट्रो कार घूम रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में घूमते पाए जाने पर रोककर पूछताछ किया गया पूछताछ पर अपचारी बालक एवंआरोपी सूरज ठाकुर के द्वारा अपने शौक को पूरा करने चोरी करना स्वीकार किये अपचारीबालक के द्वारा दिनांक घटना समय को देवनंदन नगर फेस1 बिलासपुर से एक सैमसंग j2 मोबाइल एवं ओप्पो f15 मोबाइल तथा ₹2500 को चोरी करना स्वीकार किया अपचारी बालक के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर चोरी गए दो नग मोबाइल एवं ₹2000 को जप्त कर अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर बाल न्यायालय बाल सुधार गृह भेजा गया अपचारी बालक के साथ अन्य एक आरोपी सूरज ठाकुर एवं एक अन्य अपचारी बालक द्वारा मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चांटा पारा से मोबाइल फोन एवं नकदी रुपए चोरी करना तथा कोनी थाना क्षेत्र के शराब दुकान के सामने हनुमान मंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी गए संपत्ति की जब्ती की जाकर पृथक से थाना सिविल लाइन एवं थाना कोनी द्वारा कार्यवाही की जा कर पृथक से रिमांड पर भेजा गया आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार सी जी 07 एम 0543 को जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपी - सूरज ठाकुर उर्फ मार्टिन पिता श्यामू ठाकुर उम्र 19 साल पता जबड़ा नाला सरकंडा एवं दो अपचारी बालक आरोपी एवं अपचारी बालक की गिरफ्तारी एवं मामलो के खुलासा मैं थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक जितेश चंद्र सिंह , आरक्षक सोनू पाल ,आशीष राठौर ,बलवीर सिंह ,प्रमोद सिंह, लगन खांडेकर ,देवेंद्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही


RELATED NEWS
Leave a Comment.