Crime News
बिलासपुर : कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी...लॉक डाउन में सट्टा बाजार चालू ...आईपीएल पर पुलिस की पहली कार्यवाही....आरोपी गिरफ्तार 23-Sep-2020
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर : IPL टी20 मैच के रोमांच के साथ जुआ और सट्टे का काला कारोबार भी शुरू हो गया है,जिसपर अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस ने कमर कस ली है,तो वही इस सीजन पर ज़िले में पहला सट्टा पट्टी का मामला पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है मालूम हो कि आईपीएल शुरू होने के साथ ही देश भर में क्रिकेट का त्यौहार शुरू हो गया है और इसके साथ ही प्रदेश सहित जिलेभर में सट्टा दलालों की कामों की शुरुआत हो चुकी है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आईपीएल के दौरान दलालों द्वारा लाखों करोड़ो का सट्टा खिलाया जाता है कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था,इसी तारतम्य में सीएसपी निमेष बरैया व थाना प्रभारी कोतवाली कलीम खान नजर जमाये बैठे थे,वही शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोंड़पारा निवासी रवि रमानी घर मे अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट में हारजीत का दांव लगाया जा रहा है,जिसके बाद सूचना पर टीम बनाकर तत्काल मौके पर रेड मारा गया,मौके से तीनों आरोपियों को रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखते धर दबोचा गया,जिनके पास से 14 हजार नगदी व 50 लाख की सट्टा पट्टी समेत 7 नग मोबाइल एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है, सटोरियों द्वारा राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपर किंग के मैच में दाव लगाया जा रहा था,इससे पहले की सटोरिये आईपीएल में मौका भुना पाते कोतवाली पुलिस से उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए उनपर जीत हासिल कर ली है,पकड़े गए आरोपियों में रवि रमानी,अभिजीत दुबे,लव वर्मा शामिल है इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक कलीम खान,स.उ.नि शिव चंद्रा,प्रधान आरक्षक अमित टोप्पो,आरक्षक गोकुल जांगड़े,दीपक उपाध्याय,राजेश नारंग का विशेष सहयोग रहा


RELATED NEWS
Leave a Comment.