National News
बिहार में 28 अक्टूबर से 3 चरणों में होगा चुनाव, 10 नवंबर को होगी वोटों की गिनती 25-Sep-2020
नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें कि बिहार में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आज तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ जाएगी। बिहार में आयु वर्ग के मतदाताओं पर ध्यान दिया जाए तो 18-25 के आयु वर्ग के मतदाता 13.9 प्रतिशत, 26-30 के आयु वर्ग वाले 15.8 प्रतिशत, 51-65 के आयु वर्ग वाले 17.2 प्रतिशत और 65 से ऊपर आयु वर्ग वाले 9 प्रतिशत हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, कोरोना काल में बिहार में सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है। इसके लिए अलग तरह की तैयारी की गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 7 लाख सैनिटाइजर, 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है। एक पूलिंग बूथ पर एक हजार मतदाता ही वोट डालेंगे। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि, बिहार विधानसभा चुनाव में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग। चुनाव में 6 लाख फेस शील्ड का इंतजाम किया गया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.