Top Story
मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ लॉक डाउन का उल्लंघन - कौन करेगा कार्यवाही ? 27-Sep-2020

न्यू नेताजी होटल होना चाहिए सील

 कानून की अवहेलना के लिए होनी चाहिए सख्त कार्यवाही

 ऑर्डर देने वालों पर भी होनी चाहिए कार्यवाही

जब शासन ही लाॅक डाउन तोड़ने लग जाए तो आम जनता भला लॉक डाउन का पालन कैसे करेगी ?

 

न्यू नेताजी होटल से गरमा गरम समोसा, कचोरी और मीठा बनवा कर मंगवाया गया राजीव भवन में :

राजीव भवन में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों को नाश्ते में गरमा गरम समोसा, कचोरी और मीठा के साथ मिक्चर वितरित किया गया - यहां यह उल्लेख करना अति आवश्यक है कि सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से सख्त लॉकडाउन का अलग-अलग तारीखों में ऐलान किया गया - जिसमें सब्जी तक को प्रतिबंधित किया गया - ऐसे में मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता में राजधानी के न्यू नेताजी होटल से गरमा गरम समोसा, कचोरी और मीठा बनवा कर डब्बा पैक कर के पत्रकारों को वितरित किया गया - जबकि लॉकडाउन वाले अलग-अलग जिलों के हिसाब से लोग पिछले 6 से 8 दिनों से ताजी सब्जी से वंचित हैं - लॉक डाउन की घोषणा से पहले एकत्रित की गई सब्जियां खराब हो गई है - लोग आलू, चना और दाल खाकर गुजारा कर रहे हैं - शासन प्रशासन ने यह नहीं जाना कि लोग क्या खाकर गुजारा कर रहे हैं - किसी को किसी वस्तु की आवश्यकता तो नहीं है करोना महामारी के डर से लोग रुखा सुखा खाकर गुजारा कर रहे हैं - व्यापार-व्यवसाय, होटल, सब्जी, बैंक तक बंद है और ऐसे में सरकार के मुखिया द्वारा अपनी पत्रकार वार्ता में कानून का उल्लंघन कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर न्यू नेताजी होटल से ऑर्डर देकर नाश्ता बनवा कर वितरित करना कहां तक उचित है घ् अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले पर कलेक्टर स्वयं संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते हैं ? क्योंकि यह तो प्रमाणित हो चुका है की न्यू नेताजी होटल के संचालक ने नियमों का उल्लंघन कर सामान बनाया और उसे कांग्रेस भवन राजीव भवन में बेचा, यहां पर खरीदने वाला और बेचने वाला दोनों दोषी की श्रेणी में आते हैं -

यहां यह उल्लेख करना भी जरुरी है कि मास्क ना लगाने लाॅक डाउन के दौरान दुकान होटल खोलने पर जिला प्रशासन दुकानों को सील करने की कार्यवाही कर चुका है। मोती महल होटल प्रत्यक्ष प्रमाण है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.