Rajdhani
BREAKING : रायपुर में 10 करोड़ का सट्टा पकड़ाया...कार में घूम-घूमकर लगवा रहे थे दांव.... 27-Sep-2020
रायपुर : IPL T20 के बाद से ही राजधानी पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. शहर में एक के बाद एक सट्टेबाजों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने सट्टेबाजों के बड़ा पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तेलीबांधा थाना इलाके में सट्टा खिला 6 सोटरिए को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में सट्टेबाजों ने नया तरीका खोज निकाला है. ये सभी होटल न मिलने की वजह से कार में घूम घूमकर सट्टा खिला रहे थे. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने कल हो रहे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 10 करोड़ का सट्टा लगाया गया था. इनके पास से पुलिस ने 55 हजार 880 नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन, कम्युनिकेटर मशीन सहित 10 करोड़ से अधिक की सट्टा पट्टी जब्त किया है. तेलीबांधा थाने में सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आईपीएल में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने के सूचना मिली थी, कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम सनराईसर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में कुछ लोग क्रेटा वाहन क्रमांक सीजी 15 सी एक्स 9922 में सवार होकर घूम-घूमकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे है. चेकिंग के दौरान दुर्ग से रायपुर की ओर आ रही है कार को टाटीबंध चौक के पास रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, फिर सायबर सेल की टीम और तेलीबांधा पुलिस की टीम ने उद्योग भवन तेलीबांधा के पास उन्हें धरदबोचा.


RELATED NEWS
Leave a Comment.