Crime News
क्वींस क्लब होटल सील, पुलिस और तहसीलदार पहुंचे 28-Sep-2020

क्वींस क्लब होटल में हवाई फायरिंग

फायरिंग करने वाले हितेश पटेल को गिरफ्तार 

 क्वींस क्लब में बर्थडे पार्टी का आयोजन कैसे हो रहा था ?

लॉकडाउन के दौरान तेलीबांधा थानाक्षेत्र के वीआइपी रोड स्थित क्वींस क्लब होटल में रविवार आधी रात बर्थ डे पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गोली की आवाज दूर तक गूंजने से आसपास के लोग जाग गए। दरअसल यह क्लब फिलहाल प्रदेश के एक कद्दावर कैबिनेट मंत्री के बेटे के द्वारा चलाया जा रहा है.. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने वाले हितेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की थी। पिछले लॉकडाउन के दौरान इस क्लब में तत्कालीन तेलीबांधा थाना प्रभारी ने छापा मारा था और छापे के कुछ ही घंटों में उसका तबादला जशपुर कर दिया गया था जानकारी के मुताबिक दुर्ग निवासी एक युवती रविवार को दुर्ग की ही एक युवती की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए क्वींस क्लब पहुंची थीं। क्लब की पार्किंग में अनुराग गुप्ता की कार खड़ी थी, और उनकी कार का दरवाजा खुला था। युवती ने गाड़ी का दरवाजा खुला देख अनुराग को गाड़ी का दरवाजा बंद करने के लिए कहा। इस बात को लेकर युवती और अनुराग के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख अनुराग की गाड़ी में बैठा भिलाई निवासी हितेश पटेल गाड़ी से उतरा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस ने हितेश पटेल को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोराना संक्रमण काल के बीच टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर के बड़े होटल में आयोजित बर्थडे पार्टी में फायरिंग की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, आखिर क्वींस क्लब में बर्थडे पार्टी का आयोजन कैसे हो रहा था। इसकी भनक पुलिस को कैसे नहीं लगी पकड़े गए आरोपी का कहना है कि यहां पर शराब मिलती है वह यहां पर शराब लेने के लिए आया था



RELATED NEWS
Leave a Comment.