Rajdhani
एक सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन के बाद आज से फिर एक बार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। 29-Sep-2020

कलेक्टर और एसपी ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को बाधित करने के लिए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था। इसमें आप सभी का भरपूर सहयोग रहा है और उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, लेकिन हम सभी की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद प्रशासनिक नियंत्रण में ढील होने के बाद हमें आत्म-नियंत्रण एवं जागरूकता के माध्यम से कोरोना के संक्रमण से बचना होगा। उन्होंने कहा है कि आपकी थोड़ी-सी लापरवाही घातक और जानलेवा हो सकती है।कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और पुलिस अधीक्षक अजय यादव सुबह शहर के प्रमुख बाजारों में दल बल के साथ पैदल ही दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालने करने की सलाह दी। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकलें। किसी काम से बाहर जाने पर मास्क पहन कर जाएं और शारीरिक का पालन करें। उन्होंने एक सप्ताह के लॉकडाउन का पालन करने पर आम नागरिकों का आभार माना है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.