Sports News
IPL 2020: जीत के बावजूद विराट कोहली खुश नहीं, बताया किस वजह से बढ़ी हुई है परेशानी 29-Sep-2020

IPL 2020: विराट कोहली पिछले दो मैचों में सिर्फ एक और तीन रन की पारियां खेल पाए हैं. टीम की परेशानी इस वजह से भी बढ़ी हुई है.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के शुरुआती दौर में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. मुंबई इंडिया को सुपर ओवर में मात देने के बाद विराट कोहली ने कहा है कि टीम का आत्मविश्वास इस जीत से बढ़ेगा. हालांकि विराट कोहली ने टीम की फील्डिंग को लेकर चिंता जाहिर की है.

 

आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने 20-20 ओवरों में 201 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में गया. मुंबई ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और सात रन बनाए. बेंगलोर ने आठ रन बना कर मैच जीत लिया. कोहली ने कहा, "मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं. यह काफी उतार-चढ़ाव भरा मैच था. मुझे लगता है कि वह शानदार खेले. हम जो चीज चाहते थे वो हमने लागू करने की कोशिश की. हमें कीरीब जीत मिली और मैदान पर छोटी-छोटी चीजें काफी मायने रखती हैं.. हम इस पर ध्यान देना चाहते हैं."

 

कोहली ने माना है कि टीम को फील्डिंग के क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत है. कप्तान ने कहा, "मैंने सोचा की दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन हैं और इसलिए मैं और डिविलियर्स गए. यह मैदान पर आने और जिम्मेदारी लेने की बात है. हमें फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है, अगर हम वो कैच पकड़ लेते तो यह इतना करीब नहीं होता."

 

विराट कोहली ने इस मैच से सबक लेने की बात भी की है. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''जसप्रीत बुमराह के साथ मुकाबला अच्छा रहा. लोग इस तरह का मैच देखना पसंद करते हैं. लेकिन हमें इस तरह के मैचों से सबक लेकर भविष्य में मैचों का बेहतर अंत करना होगा.''

 

विराट कोहली का खुद का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ. विराट कोहली ने तीन मैचों में सिर्फ 18 रन बनाए हैं. पिछले दो मैचों में विराट कोहली दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं.



RELATED NEWS
Leave a Comment.