Top Story
बीजापुर जिले के बासागुड़ा के साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने घुसकर फायरिंग की - फायरिंग में दो जवान घायल - घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है.
बीजापुर - शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है. नक्सलियों ने बीजापुर जिले के बासागुड़ा के साप्ताहिक बाजार में घुसकर फायरिंग की है. फायरिंग में दो जवान घायल हो गए है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है. एसपी मोहित गर्ग ने इस घटना की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना बासागुड़ा थाना इलाके का है. जहां जवान सुरक्षा में तैनात थे, इस बाजार में पहले से ही नक्सली घात लगाए हुए थे. जिसके बाद भरी बाजार में अंधाधुंध 7 से 8 राउंड फायरिंग की है|
जिसमे दो घायल जवान उमेश दुर्गम और शंकर पूनम। उमेश दूरगामी के पीठ में लगी गोली। उमेह दुर्गम की स्तिथि नाज़ुक। दोनों जवान ज़िला बल में सहायक आरक्षक के पद पर हैं पदस्थ है एक जवान के पीठ पर गोली लग गई है.और वहीं दूसरे जवान पर चाकू से हमला किया गया है. जिसके बाद दोनों घायल हो गए है. एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाने क़ि तैयारी की जा रही है
बता दें कि नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह दिवस मनाया जा रहा था. जिसके मद्देनजर सर्चिंग भी तेज कर दी गई थी. हाल ही नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर पोस्टर भी फेंके थे. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था।
नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दी है नीरज गुप्ता की रिपोर्ट बीजापुर
RELATED NEWS
-
भाजपा ने घोषणा पत्र का नाम रखा अटल विश्वास पात्र 03-Feb-2025
-
-
-
विष्णु का सुशासन परिवहन चेक पोस्ट 01-Feb-2025
-
भाजपा का घोषणा पत्र 3 फरवरी को होगा जारी 01-Feb-2025
-
-
अभियान ऑपरेशन समाधान - अवैध निवासी धरपकड़ 30-Jan-2025
-
-
-
Leave a Comment.