Top Story
बेरोजगारी को मात देती, अर्थव्यवस्था में नए प्राण फूंकती छत्तीसगढ़ सरकार - वंदना राजपूत 18-Oct-2020
रायपुर 18/अक्टूबर/2020 सेंटर फार मांनिटरिंग इंडिया एकोनॉमी के जारी किये आंकड़ों पर रोजगार देने वाले राज्यों की सूची मे छत्तीसगढ़ नंबर 2 पर है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ सरकार जन हितैषी नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सितंबर 2020 में घटकर 2 प्रतिशत रह गयी है । छत्तीसगढ़ के जनता को गर्व है अपने मुख्यमंत्री पर जो हर कदम पर अपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहा है। छत्तीसगढ़ मे महिला सशक्तिकरण मिसाल बना रही है पहले महिलाओं के पास रोजगार नहीं रहता था लेकिन अब महिलायें नरूवा, गरवा,घुॄरुवा , बारी एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुडने के बाद रोजगार प्राप्त कर रही हैं। अब गोबर का उपयोग व्यावसायिक रूप में हो रही है अब गोबर से कंडे ही नहीं बल्कि दीये, गमले एवं अन्य वस्तुएँ भी बनने लगे है। महुआ, इत्यादि वनोपजों से महिलाएं सेनिटाइजर का निर्माण कर रही है। महिलाओं की स्थिति बेहतर होती जा रही है परिवार में आर्थिक रूप से सहयोग भी कर रही है। आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सिर्फ 2 प्रतिशत रह गई है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार ने कोरोना काल में लोगों की आजिविका को सुरक्षित रखने भरसक प्रयास किये अौर इस प्रयास में सफलता भी मिला जिसके लिये बहुत बहुत बधाई । वंदना राजपूत ने कहा कि पूर्वती सरकार ने 15 साल तक शासन में रहे लेकिन महिला सशक्तिकरण पर कभी ध्यान नहीं दिये। आज भुपेश बघेल के सरकार में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल रही है। विश्वास के नये आयाम गढ़ रहा है विकास के नए प्रतिमान स्थापित हुए बेरोजगारी को मात देती अर्थव्यवस्था में नए प्राण फूंकती छत्तीसगढ़ सरकार ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.