National News
बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की फर्मों पर सीबीआई की रेड, 754 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला 19-Oct-2020

सीबीआई ने पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी के बेटे और बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने लखनऊ, नोएडा स्थित फर्मों के दफ्तर पर रेड डाली और कई दस्तावेज खंगाले. तिवारी पर बैंक लोन की धोखाधड़ी का आरोप है.

लखनऊ. सीबीआई ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक विनय शंकर तिवारी की कई फर्मों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई 754 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में की गई है. सोमवार को जांच एजेंसी ने उनके कई ठिकानों पर छापा मारा.

 

विनय शंकर तिवारी यूपी के पूर्व मंत्री हरि शंकर तिवारी के बेटे हैं. चिल्लुपार से विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़ी फर्म गंगोत्री इंटरप्राइजेज, मैसर्स रॉयल एंपायर मार्केटिंग लिमिटेड, मैसर्स कंदर्प होटल प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक तिवारी की फर्मों पर बैंक के 1500 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है.

 

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक बसपा विधायक ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लिए बैंक से लोन लिया था. लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया और बाद में कंपनी ने लोन भी अदा नहीं किया.



RELATED NEWS
Leave a Comment.