Top Story
*आईएएस, डिप्टी कलेक्टर परीक्षा की तैयारी के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध* 25-Oct-2020
*छत्तीसगढ़ के मेधावी सिक्ख युवाओं को रायपुर में आईएएस, डिप्टी कलेक्टर परीक्षा की तैयारी के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध* छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन (CGSOWA - Raipur) रायपुर की ओर से राज्य के प्रतिभावान सिक्ख युवा छात्र - छात्राओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर में कोलंबिया ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन के व्दारा छात्रावास, भोजन, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोफेशनल कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. बॉम्बरा का इस हेतु सभी सिक्ख संगठनों, गुरुव्दारा प्रबंधक कमेटियों और उनके समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस हेतु छत्तीसगढ़ में रह रहे मेधावी और उत्कृष्ट सिक्ख युवा जिन्हें इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना हों, उन्हें इस जानकारी से अवगत कराएं तथा उन्हें इन परीक्षाओं के लिए प्रेरित करें ताकि पूरी सिक्ख कौम छत्तीसगढ़ में भी नई ऊंचाईयां हासिल कर सके। इस हेतु छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर के निम्न सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है। ------------------------------- *सरदार डी.एस. डडियाला* एक्स. सीईओ - हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, नासिक (94206-94618) *सरदार बी.एस. छाबड़ा*, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, अभनपुर (94252-56592) *सरदार डी.एस. जब्बल* एक्स. जी.एम., भिलाई स्टील प्लांट (9425236989) E-mail : [email protected]


RELATED NEWS
Leave a Comment.