State News
बीजापुर : कोराना काल मे भी कराते कोचों की कडी मेहनत स्पोर्टस एकेडमी खिलाड़ियों ने जिले का नाम किया रोशन 26-Oct-2020
रामचंद्रम एरोला की रिपोर्ट / राबीजापुर। कराते प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत बीजापुर स्पोर्ट एकेडमी के बच्चे अपने जिला का नाम रोशन करते दिख रहे हैं इससे पूर्व भी मेमोरेबल राज्यस्तरीय ऑनलाइन काता चैंपियनशिप में बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के *पांच खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया था। वर्तमान 2020 कोरोना काल मे छत्तीसगढ़ राज्य के काता इवेंट के रैंकिंग वन के खिलाड़ी कराते प्रशिक्षक प्रकर्ष राव पत्की उन्होंने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं साथ ही द्वितीय स्थान पर एकेडमी के कराते खिलाड़ी अनीराम दिव्तीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं व ललिता कुड़ियम ने सब जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पूरा देश ,राज्य और जिले में कोरोना के कहर के बावजूद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कराते व जूडो के बच्चे प्रतिदिन प्रैक्टिस में लगे हुए हैं और इनके प्रशिक्षक बच्चों के साथ समय लगातार दे रहे थे जिसका परिणाम आज इस उपलब्धि के रूप में दिख रही है बीजापुर स्पोर्ट्स ऐकेडमी के हेड कोच कराते एवं जूडो श्री भुवन नागे व प्रभारी अधिकारी BSA उमेश कुमार पटेल,कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्वल भविष्य की कमना की।


RELATED NEWS
Leave a Comment.