State News
शिक्षक संवर्ग के नियमितिकरण एवं समयमान वेतनमान पर सामान्य प्रशासन समिति का अनुमोदन 29-Oct-2020

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार धु्रव की उपस्थिति में तथा शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  हेमनारायण गजबल्ला और शिक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में 28 अक्टूबर को जिला पचांयत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त शिक्षक संवर्ग के नियमितिकरण एवं समयमान वेतनमान तथा 01 नवंबर 2020 की स्थिति में संविलियन होने वाले  शिक्षकों के प्रस्ताव पर अनुमोदन कराते हुए निर्देश दिया गया कि सभी नियमितिकरण एवं समयमान वेतनमान का परीक्षण करते हुए कार्यवाही की जाये। सामान्य प्रशासन समिति के द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग जिन्होंने सात वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके है, उनमें 47 व्याख्याता पंचायत, 40 शिक्षक पंचायत तथा 02 वर्ष की सफलतापूर्वक सेवा पूर्ण करने वाले 22 व्याख्याता पंचायत, 14 शिक्षक पंचायत के नियमितिकरण के प्रस्ताव पर समिति के द्वारा अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार जिले में कार्यरत शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के 956 शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 01 नवंबर 2020 की स्थिति में संविलियन का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ कन्नौजे द्वारा निर्देशित किया गया कि संविलियन से शेष बचे शिक्षकों के सम्बंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त कर लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षक पंचायत के विरू़द्ध विभागीय जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.