State News
जगदलपुर के महारानी अस्पताल में चल रहा है फर्जीवाड़ा - की जाती है अवैध वसूली 06-May-2019
महारानी अस्पताल में अगर हुई डिलवरी -तो कर्मचारियों को देना होगा उनके अनुसार पैसा खुशी से नही हक से माँगते है पैसा, कम नही चाहिए ज्यादा जगदलपुर : महारानी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अगर किसी ग्रामीण महिला के यहां डिलवरी होती है तो वहाँ पर काम करने वाले कर्मचारियों के द्वारा पैसो की डिमांड की जाती है, ग्रामीणों द्वारा अपनी खुशी से देने वाले पैसो को मना करते हुए अपने हिसाब से पैसे माँगते है, ये पैसो को सभी स्टाफ के नाम पर माँगते है, लेकिन सच बात तो ये है कि स्टॉफ नर्सो को इसकी भनक भी नही लगती की पैसा उनके नाम पर भी लिया जा रहा है। इसी पैसो के बढ़ते मामलों को लेकर एक ग्रामीण ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से लिखित में कई है, जिसके बाद एक बैठक भी आहूत किया गया, और कर्मचारियों को समझाइश दी गई है। मामले के बारे में बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज के अलग होने के बाद भी पैसो का लेनदेन बंद नही हुआ है, पहले एक साथ होने के कारण तो पैसो की डिमांड ज्यादा थी, जिसमे पैसा लेने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ ही वार्ड आया लेते थे और उनका कहना था कि जो पैसे ले रहे है उसमें स्टाफ नर्स, चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों को भी हिस्सा दिया जाता है। इस मामले के उजागर होने के बाद प्रबंधन द्वारा एक पत्र भी जारी कर दिया गया था, जिसमे साफ तौर पर इस बात की लिखा गया था कि अगर कोई भी कर्मचारी मिठाई या फिर किसी अन्य नामो से प्रसूति महिलाओ से पैसा लेने पर इन नंबरों पर शिकायत करने की बात भी कही गई थी। मेडिकल कॉलेज के अलग होने के बाद यहाँ पर मरीजो का आना कम हो गया था, लेकिन फिर से भर्ती और होने वाली डिलवरी के चलते कर्मचारियों के हौसले बुलंद हो गए, और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं से पैसे लेने का काम शुरू हो गया। शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने की बैठक - डिलवरी वार्ड में होने वाली वसूली की शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई, जिसमे सफाई कर्मचारियों के साथ ही वार्ड आया को चेतावनी दिया गया है कि इस तरह के मामले दुबारा न आये। जानकारी में इस बात का भी पता चला है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी वहाँ पर लगाई गई है, उनके जगह पर कोई दूसरा कर्मचारी आकर वर्षो से काम कर रहा है। इस बात को भी बताया गया है कि जो नियमित कर्मचारी है वो महीने का हजारो रुपये तो ले रहे है लेकिन जो उनके जगह काम कर रहे है उन्हे कुछ पैसे देकर घर बैठे पैसे कमा रहे है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विवेक जोशी का कहना है कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद डॉ श्रीमती पांडेय को जांच करने की बात कही गई है, कोई सफाई कर्मचारी द्वारा पैसा लिए जाने की बात भी सामने आई है, 2 से 4 दिन के अंदर कार्यवाही करने की बात कही गई है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.