Top Story
मुंगेली वन परीक्षेत्र के जंगल के अंदर बड़ी संख्या में अवैघ कटी हुई लकड़ी का अंबार - फारेस्ट अधिकारियों की मिलीभगत ?
लोरमी
मुंगेली वन परीक्षेत्र के जंगल के अंदर बड़ी संख्या में अवैघ कटी हुई लकड़ी का अंबार - फारेस्ट अधिकारियों की मिलीभगत का अंदेशा -
बडी खबर निकल कर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जंगल के भीतर लगभग 10 ट्रेक्टर सेन्हा और कररा लडकी पाया गया है।
लगभग सभी लकड़ी की लंबाई 15 फिट है। जंगल के भीतर 10-12 अलग अलग जगहों पर लगभग 500-600 मिटर दूरी में इस तरह की अवैध कटाई जंगल माफिया और फॉरेस्ट अधिकारियों की मिलीभगत का स्पष्ट संकेत है |
। आगे मिली जानकारी के अनुसार एक – एक लकड़ी के ढेर में लगभग 65-70 नग है और यह लकड़ी 7 से 10 दिन पुराना कटी प्रतीत होती है। जिसकी पहचान कर अनुभवों ने बताया। यह पुरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व ग्राम पंचायत कटानी के आश्रित पंचायत बम्हनी बिंग गाड 512 और ATR सुरही का है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लोरमी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और प्रतिनिधि साथ ही वन अधिकार समिति बम्हनी अध्यक्ष का कहना है कि वन परिक्षेत्र में कोई अधिकारी जांच कार्यवाही के लिए नहीं आते हैं। जिससे यह अनैतिक कार्य हो रहा है। जिसकी शिकायत जिला पंचायत मुंगेली और उच्च अधिकारी को किया जाएगा। साथ ही इस मामले की उच्च स्तर पर जांच कार्यवाही भी कराया जाएगा।
Leave a Comment.