National News
Corona: दिल्ली में फिर से कोरोना का तांड़व...नियमों का उल्लंघन करने पर ये मार्केट हुई सील 23-Nov-2020
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार फिर से बढ़ता जा रहा है। बता दें कि कोरोना की हालत दिल्ली में कुछ इस तरह है कि रोज आ रहे नए मामलों की संख्या ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि, इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से किए जा रहे सारे इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं। फिलहाल सीएम केजरीवाल ने लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता को देखते हुए 2000 रुपये जुर्माना भी लगा दिया है। हालांकि इसके बाद भी दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 6746 मामले सामने आए। वहीं इस महामारी से एक दिन में कुल 121 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में हर रोज बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा फिर से डराने लगा है। वहीं इस वायरस की वजह से दिल्ली में अबतक कुल 8391 लोगों की मौत हो चुकी है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.