State News
कोयले की अवैध तस्करी पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई - 08-May-2019
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुप्पी चौरा से लगातार कोयले की हो रही अवैध तस्करी पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है औऱ लगभग 100 टन कोयला जप्त किया हैएजप्त कोयले की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।आईजी सरगुजा केसी अग्रवाल के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टी आर कोशिमा के निर्देशन में राजपुर और सूरजपुर जिले की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 100 टन अवैध कोयला जप्त किया है,पुलिस ने 2 ईंट भट्ठों को भी सील कर दिया है जहां कोयला खपाया जा रहा था थाना प्रभारी विवेक लकड़ा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि महान टू खदान से अवैध कोयला निकाला जा रहा है और उसे ईंट भट्ठों में तो खपाया ही जा रहा है कोयले की बाहरी इलाको में भी सप्लाई की जा रही है,इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात लगभग 1 बजे गांव में दबिश दिया और वहां ट्रक में लोड करते हुए कोयला को पकड़ा,पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।थाना प्रभारी ने कहा की अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ये कार्रवाई लगातारा जारी रहेगी। CG 24 News - Rohit Gupta


RELATED NEWS
Leave a Comment.