Rajdhani
केरल दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, कहा – महामारी से निपटने योजनाबद्ध तरीके से हो रहा काम 23-Nov-2020
रायपुर : सीएम भूपेश बघेल आज अपने केरल दौरे से वापस रायपुर लौट आये है। सोमवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य के माता जी का निधन हो गया जिसके कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान स्वामी विवेकानंद के ध्यान मग्न स्थान को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। और सुखद अवसर था कि महात्मा गांधी की अस्थि विसर्जन क्षेत्र एवं गांधी मंडप को देखने का अवसर मिला। राजीव गांधी न्याय योजना के चौथे किश्त के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने किसानो से 2500 रूपये में धान खरीदी का वायदा किया है। मैं और मेरी सरकार इस बात अडिग है। रही बात चौथे किश्त की तो वित्तीय वर्ष के पहले अर्थात मार्च के पहले दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहली 21 मई को हमने पहली किश्त जारी की। इसके बाद 20 अगस्त को दूसरा और 1 नवंबर को तीसरा क़िस्त जारी किया था। चौथा किश्त भी बहुत जल्द ही जारी किया जायेगा।छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सीएम ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम इस महामारी को मात देने में लगे है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई वैक्सीन का ट्रायल अब अंतिम चरण में है। बहुत जल्दी ही कोरोना के वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कहीं। केंद्र सरकार पर उन्होंने कि 30000 करोड रुपए की मांग की गई थी लेकिन वह अब तक नहीं मिला। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की जीएसटी राशि बकाया है जिसे अभी तक केंद्र सरकार ने नहीं दिया। इस जीएसटी राशि पर छत्तीसगढ़ का हक़ है और राशि नहीं देना दुखद है। कानून व्यवस्था के सवालो पर जवाब देते हुए और भाजपा के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार की तुलना अभी कानून व्यवस्था बेहतर है। 15 साल बनाम 5 साल बेहतर कार्यकाल रहा है। वही आकड़ो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में कहीं ना कहीं अपराधों का ग्राफ गिरा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.