State News
कोरोना जांच-इलाज के लिए केन्द्र से 30 हजार करोड़ मांगा...लेकिन मिला कुछ नहीं- भूपेश 23-Nov-2020
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केरल से लौटने के बाद आज यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्होंने प्रदेश में कोरोना जांच-इलाज के लिए केन्द्र से 30 हजार करोड़ मांगा था, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सहयोग के नाम पर केन्द्र से सिर्फ जांच और पीपीई किट्स मिले हैं। बाकी वेंटीलेटर, आईसीयू, बेड्स समेत सब इंतजाम हमने पर्याप्त मात्रा में किया और कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्र से उनकी कोरोना वैक्सीन पर भी चर्चा की। वैक्सीन आने पर छत्तीसगढ़ में भी इसका लाभ उठाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अंतर राशि की चौथी किश्त वित्तीय वर्ष मार्च के पहले दे दी जाएगी। इसके पहले यह राशि 20 अगस्त और एक नवम्बर को दी जा चुकी है। राज्य सरकार, किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने एक सवाल पर कहा कि प्रदेश में 2004 से 2018 तक हुए अपराध के आंकड़ों से फिलहाल कोई अपराध बढ़े नहीं हैं। चाहे वह हत्या, बलात्कार के मामले हों, या अन्य कोई अपराध। हमारी सरकार में तुलनात्मक रूप से किसी भी घटनाओं में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। सभी जगहों पर पर्याप्त मॉनिटरिंग हो रही है, और सभी अपराध नियंत्रण में हैं। नक्सल हमले से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नक्सली पहले कैंप में घुसकर हमला करते थे और अब वे बाहर हमला कर रहे हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.