State News
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने दिया मतगणना हेतु प्रशिक्षण - उत्तर बस्तर कांकेर 09-May-2019
उत्तर बस्तर कांकेर 09 अप्रैल 2019- लोकसभा निर्वाचन में हुए मतदान के मतों की गणना के लिए प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर से पहुंचे उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल एवं श्रीकांत वर्मा तथा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जागेश्वर कौशल द्वारा आज गुरूवार को जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में संसदीय क्षेत्र कांकेर के रिटर्निंग आॅफिसर एवं कलेक्टर श्री के.एल. चैहान और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद श्रीमती रानू साहू की उपस्थिति में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्र-सिहावा, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर एवं केशकाल के सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आॅफिसर सहित पुलिस के अधिकारियों और जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में की जाएगी। 
प्रशिक्षण में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल द्वारा मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्था एवं कर्मचारियों की नियुक्ति तथा सामाग्रियों, मतगणना हाॅल में प्रवेश के लिए अधिकृत व्यक्तियों, गणना अभिकर्ता एवं मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि मतगणना के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति रेण्डमाईजेशन के आधार पर किया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी इसके लिए प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाये जाएंगे। पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू की जाएगी, तत्पश्चात् ईव्हीएम मशीन में डाले गए मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट के पर्चियों की भी गणना किया जाएगा।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के कंट्रोल यूनिट में दर्ज मतों की गणना तथा वीवीपैट के पर्चियों की गणना के संबंध में विस्तार से बताया गया। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जागेश्वर कौशल द्वारा ईटीपीवीएस एवं डाक मतपत्रों के गणना के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा मतगणना पश्चात् इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों एवं निर्वाचन सामाग्रियों के सीलिंग के संबंध में भी जानकारी दिया गया। 
प्रशिक्षण में जिला पंचायत कोण्डागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नुपूर पन्ना राशि, जिला पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एल. गजपाल, अपर कलेक्टर कांकेर एम.आर. चेलक, अपर कलेक्टर धमतरी दिलीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी कमलेश्वर चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर उमाशंकर बंदे सहित बालोद, कोण्डागांव एवं धमतरी जिले के अधिकारी भी उपस्थित थे। 


RELATED NEWS
Leave a Comment.