State News
छत्तीसगढ़: कोरोना काल में भी होगी पीएससी, 30 डिप्टी कलेक्टर समेत 137 पद भरेंगे,आज नोटिफिकेशन संभव 26-Nov-2020
रायपुर। राज्य सेवा भर्ती परीक्षा (छत्तीसगढ़ पीएससी) ने कोरोना काल में भी अफसरों की भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी कर ली है। इस बार 30 डिप्टी कलेक्टर समेत 137 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी। लेकिन पता चला है कि डीएसपी का एक भी पद नहीं रहेगा, क्योंकि आयोग को गृह विभाग से इस आशय की सूचना नहीं मिली है। यही नहीं, पिछले साल के मुकाबले इस साल आधे पदों के लिए ही भर्ती परीक्षा लेने जा रहा है। पीएससी की ओर से इसका नोटिफिकेशन गुरुवार, 26 नवंबर को जारी हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर पर फ़ाइल अभी भी चल रही है। इसलिए वहां से पीएससी को पदों के बारे में सूचना नहीं भेजी गई है। यही नहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ और विभाग भी समय पर आयोग को रिक्त पदों पर भर्ती की जानकारी नहीं भेज पाए हैं। इसीलिए पिछले साल के मुकाबले इस बार आधे ही पद हैं। पिछले साल 242 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि पीएससी अफसरों का यह भी कहना है कि पदों की संख्या प्रीलिम्स के पहले तक बढ़ाई-घटाई जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि आयोग की तरफ से बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास, जिला पंजीयक, रोजगार अधिकारी एवं श्रम विभाग ने रिक्त पदों की सूचना अब तक नहीं भेजी, इसलिए कम पद निकाले जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती भी पूरी नहीं : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के करीब 14 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए साल 2019 से प्रक्रिया चल रही है। पहले आवेदन मंगाए गए। फिर परीक्षा हुई। इसके नतीजों के आधार पर मेरिट तैयार की गई। इसके अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन हुआ। संभावना थी कि अप्रैल-मई 2020 तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। लेकिन नवंबर तक की स्थिति में भी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन का काम अभी भी चल रहा है। अब नए साल में ही नियुक्ति होगी। कृषि कॉलेजों में भर्ती अधूरी इंदिरा गांधी कृषि विवि से संबद्ध छह सरकारी कृषि कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और गैर शैक्षणिक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पिछले साल नवंबर में आवेदन मंगाए गए थे। इसके तहत कृसि कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 66 पदों पर भर्ती होगी। जबकि इन्हीं कॉलेजों में गैर शैक्षणिक के 36 पद भरे जाएंगे। कोरोना की वजह से यह भर्ती भी पूरी नहीं हो पायी है। अफसरों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है। इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य रही तो अगले महीने इंटरव्यू का आयोजन हो सकता है। वहीं कोरोना के मामले बढ़े तो फिर देरी होगी। व्यापमं का कोटा भी खाली कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार व्यापमं का कोटा भी खाली रहा। इस साल व्यापमं से एक भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया। चाहे वह भर्ती परीक्षा हो, पात्रता परीक्षा या फिर प्रवेश परीक्षा। अफसरों का कहना है कि स्कूल व कॉलेज खुलने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। स्कूल इस साल खुलने की संभावना कम है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस साल व्यापमं से कोई परीक्षा नहीं होगी। जबकि व्यापमं से साल में करीब दर्जन भर प्रवेश परीक्षाएं और इतनी ही संख्या में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इन पदों पर भर्ती पद – संख्या डिप्टी कलेक्टर – 30 वित्त सेवा – 15 लेखा सेवा – 15 नायब तहसीलदार – 20 सहकारिता निरीक्षक – 10 फरवरी में प्री एग्जाम पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी तथा मेंस जून में प्रस्तावित है और यह पीएससी का पुराना शिड्यूल है। यही नहीं, पीएससी श्रम विभाग के तहत बीमा चिकित्सा अधिकारी के 52 पद के लिए 28 नवंबर को परीक्षा लेने जा रहा है। सहायक संचालक कृषि पद के लिए 14 दिसंबर को और जल संसाधन, पीडब्लूडी, पीएचई और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 89 पदों के लिए भी दिसंबर में ही परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पहले ही मंगाए जा चुके हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.