Rajdhani
BIG NEWS : कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से… सवा तीन लाख पार… संदेह के दायरे में एक शख्स 27-Nov-2020
रायपुर। राजधानी की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से करीब सवा 3 लाख पार हो गया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक यह रकम कंपनी के दफ्तर के लाॅकर में रखा हुआ था। इस मामले में संदेह की सुई कंपनी के ही एक डायरेक्टर के ड्रायवर पर जाकर अटक गई है। हालांकि शिकायत नामजद दर्ज नहीं की गई है। इस संदेह के पीछे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड फूटेज हैं, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। राजधानी रायपुर स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत VIP चौक स्थित बेबीलॉन टावर का है जहां राजेश कंस्ट्रक्शन कंपनी का दफ्तर है। ब्राह्मणपारा निवासी कैशियर संदीप शुक्ला ने पुलिस को बताया है कि निर्माण कार्य मे कभी भी पैसों की ज़रूरत होने के चलते आफिस के लॉकर में 3 से 4 लाख रुपये नकदी रखा जाता है। संदीप ने 22 नवंबर को लॉकर में 3,26,000 रुपए नकदी व एक मोबाइल रखा था जो 25 नवंबर को ज़रूरत पड़ने पर लॉकर खोलने में नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब दफ्तर में लगे CCTV कैमरा को खंगाला तो पता चला कि कंपनी डायरेक्टर का ड्राइवर 22 नवंबर की रात 10:30 बजे ऑफिस आया था। संदीप ने ड्रायवर पर चोरी की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है व मामले की जांच में जुटी है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.